Char Dham यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब सफर होगा और भी आसान | Uttarakhand
ABP Ganga | 04 Jan 2021 10:56 AM (IST)
चार धाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यहां पर आल वेदर रोड के साथ ही 19 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड भी बनेगी. उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से यहां पर तेजी से काम चल रहा है. उसके बाद जल्द ही चारों धाम को सड़क से जोड़ने का ये काम पूरा हो जाएगा. वहीं, ये रास्ता बेहद खास भी होगा, जो यहां से गुजरने वालों को बेहतरीन अहसास देगा.