Dehradun में Bird Flu को लेकर अलर्ट जारी, सभी डैमों-जलाशयों की हो रही निगरानी | Uttarakhand
ABP Ganga | 07 Jan 2021 01:09 PM (IST)
देहरादून में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी. हिमाचल में मामला सामने आने के बाद अब उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी डैमों, जलाशयों पर निगरानी रखने के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल सीमा से लगे बैराज पर निगरानी रखने के आदेश. वन्यजीवों के लिए विशेष सुरक्षा रखने के भी निर्देश दिए गए.