Kalyan Singh Passes Away: अंतिम सफर पर 'बाबूजी' | Khabrein Tabadtod | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 22 Aug 2021 09:21 PM (IST)
अलीगढ़ के अहिल्याबाई स्टेडियम में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया है. यहां सभी लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. वहीं कल कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही कल राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है. वहीं सीएम भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
.