UP Nikay Chunav: क्लाइमेक्स पर ओबीसी-आरक्षण संग्राम | Akhilesh | CM Yogi | OBC Reservation
ABP Ganga | 29 Dec 2022 10:57 PM (IST)
ओबीसी आरक्षण के मामले में नया मोड़ अचानक आया है..या फिर ये योगी सरकार की रणनीति का तय हिस्सा है। इस पर सस्पेंस है..लेकिन जिस तरह से राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी...उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच तेज होते विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए सरकार के दिग्गजों ने ...नए सिरे से कमान संभाल ली है। भाजपा ने अपने नेताओं की पूरी फौज मैदान में उतार दी है। चुभने वाला हमला होते ही फौरन पलटवार किया जा रहा है।