Mukhtar को लेकर UP के पूर्व DGP ने अमरिंदर साहब को खूब कोसा ! | Brijlal |Baat To Chubegi
ABP Ganga | 26 Mar 2021 09:18 PM (IST)
मुख्तार अंसारी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसे पर यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट को सैल्यूट करता हूं. उनका कहना है कि मुख्तार अंसारी के हर एक आपराधिक कारमामों से मैं परिचित हूं. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब की अमरिंदर सरकार को निशाने पर लिया.