गंगा के मैदान में निषाद-महाभारत !| Akhilesh Yadav | CM Yogi
ABP Ganga | 13 Jan 2023 10:39 PM (IST)
काशी में गंगा की लहरों पर आज क्रूज क्रांति हुई। नदी पर्यटन को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए...गंगा विलास क्रूज ने असम के डिब्रूगढ़ का सफर शुरू किया। पर्यटन को नए पंख लगाने वाली इस क्रूज यात्रा को वीडियो...कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई..तो सीएम योगी मौके पर मौजूद रहे..इसके साथ ही आज काशी में गंगा तट पर टैंट सिटी का भी उद्घाटन हुआ...जो अपने तरह की नई पहल है। ये तमाम कार्यक्रम विपक्षी दलों को चुभते दिखे। तो भाजपा ने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है..आने वाले दिनों में हर नदी की धारा पर ऐसे ही क्रूज क्रांति करेंगे।