Haridwar Maha Kumbh पर मंडराता कोरोना का खतरा | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 31 Mar 2021 10:54 PM (IST)
एक अप्रैल से हरिद्वार कुंभ की शुरुआत होने जा रही है, तो दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना के केस भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. आज कोरोना के 293 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना की वजह से आज 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 1 लाख 4 सौ 11 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 95 हजार 3 सौ 30 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की तादाद यहां पर 1863 है. वहीं, कुल मौत की बात करें, तो अबतक 1717 लोग कोरोना का शिकार बनकर अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं. 9 हजार 9 सौ 54 सैंपल्स की रिपोर्ट अभी भी सामने आनी बाकी है. कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं. यहां पर 171 नए केस सामने आए हैं. वहीं, हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, ऊधमसिंह नगर में 16 केस सामने आए हैं.