Baat To Chubhegi: जब अधूरी है लड़ाई तब क्यों ढिलाई ? | ABP Ganga
ABP Ganga | 17 Mar 2021 10:51 PM (IST)
कहते हैं सेहत सबसे बड़ी दौलत है। अगर ये महफूज है तो सब कुछ सुरक्षित है। आज बात तो चुभेगी में हमारा मुद्दा कोरोना की नई लहर है। मेरी बातें आज आप में से कई दर्शकों को चुभने वाली हैं। ये सच है कि सच कड़वा होता है...लेकिन बीमारी के इलाज के लिए जैसे कड़वी दवा भी देनी पड़ती है...इसलिए आज मुझे आपसे कठोर बातें भी करनी होंगी। मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको जागरूक करना है। खतरा कोरोना की दूसरी लहर का है। हम में से कोई नहीं चाहता कि यूपी और उत्तराखंड में भी ऐसी नौबत आए। सिर्फ सोचने भर से ऐसा नहीं होगा...अगर वाकई इस खतरे को टालना है..तो फिर अभी से सचेत हो जाइए। आज बात तो चुभेगी...में बात इसी मुद्दे की...बने रहिए हमारे साथ ।