जनता को डराने वालों का आज पूरा इलाज होगा | Baat To Chubegi | Rohit Saval
ABP Ganga | 25 Mar 2021 09:39 PM (IST)
दवा का काम मर्ज का इलाज करना है, लेकिन अगर ये जिंदगी के लिए खतरा बन जाए, तो इसे दवा नहीं जहर कहेंगे. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस वक्त नकली दवा का गोरखधंधा तेज होने की खबर सामने आई है. ये खबर आपके होश उड़ा देगी. राज्य के ड्रग कंट्रोलर ने सभी 75 जिलों के अफसरों को अलर्ट किया है कि राज्य में दिल की बीमारी में काम आने वाली दवाओं के नाम पर जानलेवा दवाएं बेची जा रही हैं.