अखिलेश का मुलायम 'दांव' ! | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 14 Apr 2022 10:15 PM (IST)
आज बात मुलायम संंदेश की... क्योंकि लगातार हार से समाजवादी कुनबे में हाहाकार मचा हुआ है... पहले शिवपाल ने तेवर दिखाए... और अब आजम खान का कुनबा बागी हो रहा है.... क्योंकि सलमान जावेद और मोहम्मद कासिम जैसे नेताओं ने आजम खान के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है... अखिलेश यादव को समझ नहीं आ रहा है कि वो हार की समीक्षा करें या नेताओं को समझाएं... यही वजह है कि अब मुलायम सिंह यादव ने मौर्चा संभाल लिया है... आज मुलायम अखिलेश के साथ मैनपुरी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से संवाद दिया... जिसका सीधा मतलब था... इस मुलायम का आशीर्वाद अखिलेश के साथ है... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या मुलायम अखिलेश की टेंशन दूर कर पाएंगे...