Afzal Ansari का सरकार पर आरोप, 'बृजेश सिंह को जेल में मिल रहीं VVIP सुविधाएं' | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 07 Apr 2021 10:30 PM (IST)
अफजल अंसारी ने मुख्तार की बांदा जेल शिफ्टिंग पर एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान एबीपी गंगा की पत्रकारिता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने जेल में मुख्तार के साथ साधारण कैदी की तरह रखने को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस की जेल में बृजेश सिंह को वीआईपी व्यवस्था प्रदान की जा रही है.