Rajasthan Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर 'अग्नि-कांड', केमिकल टैंकर और LPG सिलेंडर ट्रक में भीषण टक्कर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 11:46 AM (IST)
राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को दहला दिया। दूदू के पास, केमिकल से भरे एक टैंकर ने एलपीजी सिलेंडर से लदे एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर के कैबिन में आग लग गई, जो तेजी से सिलेंडरों से भरे ट्रक में फैल गई। इसके बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे, जिससे हुए धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। करीब दो घंटे तक 200 से ज़्यादा सिलेंडर फटते रहे, और आग के गोले 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे। इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। दमकल की 20 गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "धमाके ऐसे हो रहे थे मानो ये कोई हादसा नहीं हो बल्कि बम धमाके हो रहे हों।"