Voter List Row: संसद में हंगामा, Voter List विवाद और Pahalgam Attack पर चर्चा |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 11:30 AM (IST)
संसद में आज भी विपक्ष के सांसदों ने अपनी आवाज बुलंद की, जिससे जोरदार हंगामा देखने को मिला। वोटर लिस्ट विवाद को लेकर गतिरोध लगातार बना हुआ है। विपक्ष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से संकेत साफ हैं कि बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करवाई जाएगी। सरकार की मंशा है कि जब मामला अदालत में चला गया है और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह चुनाव आयोग का फैसला है, तो इस पर सदन में चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार चर्चा से भाग रही है, जबकि सरकार का कहना है कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनाव आयोग की है और सरकार इस पर जवाब नहीं दे सकती। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है। हालांकि, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में विस्तार से चर्चा होगी, जिसके लिए 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में तारीखें तय की गई हैं।