Next Vice President: BJP से ही होंगे अगले VP, PM Modi के लौटने पर लगेगी मुहर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 11:34 AM (IST)
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, देश के अगले उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही होंगे। इस निर्णय पर BJP के सहयोगी दलों ने भी अपनी सहमति दे दी है। हालांकि, इस चयन प्रक्रिया में कई बिंदुओं पर अभी भी मंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, उनके भारत लौटने के बाद ही उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अंतिम मुहर लगेगी। यह तय कर लिया गया है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति BJP से ही होंगे और सहयोगी दलों के साथ इस संबंध में सहमति बन चुकी है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद उपराष्ट्रपति के नाम पर गहन विचार-विमर्श होगा और फिर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। BJP इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर इस नाम को सामने रखेगी।