Malegaon Blast: पूर्व अधिकारी का बड़ा खुलासा, Mohan Bhagwat को फंसाने का था दबाव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 11:58 AM (IST)
पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर ने ABP न्यूज़ पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मालेगांव धमाके की जांच के नाम पर उन्हें मोहन भागवत को फंसाने का आदेश दिया गया था। मुजावर के अनुसार, उन्हें मोहन भागवत को 'उठा के लो यही उठा के लो' कहा गया था और यह 'बिना आधार के लिए कहा गया था'। उन्होंने बताया कि उन पर दबाव था कि वे मोहन भागवत को गिरफ्तार करें और 'भगवा आतंकवाद' की अवधारणा के तहत उन्हें लाएं। मुजावर ने यह काम करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन पर झूठे मामले दर्ज किए गए। वे 10 साल पहले इन मामलों से निर्दोष बरी हो चुके हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी परमवीर सिंह और उनके ऊपर के अधिकारियों पर आदेश देने का आरोप लगाया। मुजावर ने कहा कि उनके पास अपने दावों को साबित करने के लिए दस्तावेज़ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के नाम पर साजिश रची जा रही थी। यह खुलासा हाल ही में मालेगांव धमाके के सभी आरोपियों के बरी होने के बाद आया है।