Gangster Killing: Rajasthan के Didwana Kuchaman में Businessman Ramesh Rulania की हत्या!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 11:06 AM (IST)
राजस्थान के डीडवाना कुचामन में एक जिम के भीतर कारोबारी रमेश रूलानिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह पूरी वारदात जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुंह पर सफेद गमछा बांधकर एक बदमाश पिस्टल लेकर जिम में दाखिल हुआ और कारोबारी पर दो से तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद बदमाश तुरंत जिम से निकल गया। इस घटना के बाद जिम में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और कारोबारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कारोबारी रमेश रूलानिया को कुछ दिन पहले गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग की ओर से फिरौती के लिए धमकी मिली थी। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि फिरौती की रकम न देने के कारण ही बिजनेसमैन की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में गैंगस्टर एंगल से भी जांच कर रही है।