Conversion Racket: Maulana Chhangur के करीबियों पर ED का शिकंजा, भतीजा Sohrab गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 12:14 PM (IST)
धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड मौलाना छंगुर के करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। एसटीएफ ने मौलाना छंगुर के भतीजे सोहराब को उतरौला से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सोहराब पर आजमगढ़ में संगठित रूप से धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप हैं। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मौलाना छंगुर के मुंबई और बलरामपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। मुंबई के बांद्रा ईस्ट और माहिम में ईडी की टीमों ने कार्रवाई की। ईडी सूत्रों के अनुसार, मौलाना छंगुर के करीबी जमालुद्दीन उर्फ नवीन ने शहजाद शेख के अकाउंट में दो करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। ईडी को शक है कि यह पैसा मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा है। बलरामपुर में मौलाना छंगुर के अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने आवास को भी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। मौलाना छंगुर और नीतू रोहरा की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। छंगुर ने पूछताछ में कई अधिकारियों के शामिल होने का खुलासा किया है, जिनसे वह मदद लेता था। ईडी इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों और फंडिंग के स्त्रोतों की जांच कर रही है।