Bihar Elections 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन, Chirag Paswan का 'लड़ना सीखो' संदेश के क्या हैं मायने?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 11:58 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भी एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान इस समय चर्चा में हैं. आज उनके पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए उनके कथन "जुल्म मत करो, जुल्म मत सहो, जीना है तो मरना सीखो, कदम कदम पर लड़ना सीखो" को दोहराया. सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि क्या यह एनडीए को चुनौती है या प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा. चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीटें चाहते हैं, जबकि एनडीए उन्हें 25 से 28 सीटों के बीच साझेदार बनाने की मंशा जता रहा है. चिराग पासवान ने बीजेपी की कुछ मौजूदा सीटों पर भी दावा ठोका है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज पटना जाएंगे और सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने की कोशिश करेंगे. चिराग पासवान ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं, महागठबंधन में भी हलचल है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दोपहर 2:30 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आज देर शाम तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 तारीख है, ऐसे में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है.