Bihar Floods: Raxaul में Hanuman Mandir डूबा, 3 फीट पानी में भगवान की मूर्तियां!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 12:30 PM (IST)
बिहार के रक्सौल में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। हनुमान मंदिर के अंदर करीब तीन फीट बाढ़ का पानी भर गया है और भगवान की मूर्तियां भी पानी में डूब गई हैं। सहरसा में एक निजी अस्पताल के मैनेजर को गोली मारी गई, उनकी हालत गंभीर है। रोहतास में हुए भीषण सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। स्कॉर्पियो में सवार लोग फरार हो गए। बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई है और नवादा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। राज्य में छह और ग्यारह नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी, जिसके नतीजे चौदह नवंबर को आएंगे। ओपिनियन पोल के अनुसार, एनडीए को 150 से 160 सीटें और महागठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अबकी बार एनडीए 225 के पार जंगलराज वालों को जनता जवाब देके।" एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। आम आदमी पार्टी और मायावती की बीएसपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। तेजस्वी यादव ने जनता से बीस महीने का मौका मांगा है। प्रशांत किशोर ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।