Conversion Racket: Agra गैंग का International नेटवर्क, Abdul Rahman का परिवार शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 12:06 PM (IST)
आगरा में धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यह गैंग युवतियों का ब्रेनवाश करने के लिए कट्टर तकरीरों और धर्मांतरण वाले वीडियो का इस्तेमाल करता था। महिलाओं को बंधक बनाकर रखा जाता था और उनसे पांच वक्त की नमाज़ पढ़वाई जाती थी। पुलिस को शक है कि यह सिर्फ धर्मांतरण नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इस मामले में एटीएस और इंटेलिजेंस टीमें भी जांच कर रही हैं। गैंग का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान है, जिसके दो बेटे और बहू गिरफ्तार हुए हैं, जबकि पत्नी फरार है। अब्दुल रहमान के मोबाइल डेटा से नेटवर्क और फंडिंग की जांच तेज हो गई है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हो सकता है। जांच में सामने आया है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का गैंग है, जो जाकिर नाइक के वीडियो और एक यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करता था। अब तक 14 गिरफ्तारियां हुई हैं और पुलिस को सैकड़ों लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। कुशीनगर में भी एक धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला मास्टरमाइंड समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। इन पर तीन हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने और जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी का आरोप है।