Zomato Boy Viral Post: दिल्ली के जीटीबी नगर में सड़क पर परेशान घूम रहे एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोहम भट्टाचार्च नाम के शख्स ने डिलीवरी एजेंट की तस्वीर के साथ जो लिखा, वो भावुक कर देना है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.



वायरल हो रहे इस पोस्ट में शख्स के अनुसार, डिलीवरी एजेंट की बहन की कुछ दिनों में शादी है. लेकिन जोमैटो ने इसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. ये जीटीबी नगर के पास खड़ा सिसक के रोता दिखाई पड़ा. वह लोगों से पैसे मांग रहा है और कह रहा है कि उसने कुछ नहीं खाया. तस्वीर में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू दिखाई पड़ रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक 21 लाख ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस मामले में जोमैटो ने भी पोस्ट पर रिएक्ट किया है. सोहम ने फोटो के साथ एक क्यूआर कोड भी शेयर किया है, जिससे डिलीवरी एजेंट की मदद की जा सके.

जोमैटो ने लिखा, 'हम अपनी डिलीवरी एजेंट्स की कीमत अच्छे से समझते हैं. हम ये आश्वासन देते हैं कि हम इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे. हमारे लिए डिलीवरी पार्टनर ग्राहक जितना ही जरूरी हैं.'






यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोग अपना अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम इन्हें तंग मत करो.' एक और यूजर ने लिखा, 'सच में दिल तोड़ने वाली घटना.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'कंपनी से सवाल पूछा जाना चाहिए.'


ये भी पढ़ें-


Video: 'पूरी ताकत झोंक देंगे...', टारगेट पूरा करने के लिए मैनेजर ने कर्मचारियों को दिलाई अनोखी शपथ