सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जो काफी हैरान कर देते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े भी कई वीडियो सामने आते हैं जो कि काफी पसंद भी किए जाते हैं.
अब इंटरनेट की दुनिया में वाइल्ड लाइफ से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेब्रा का एक झुंड नदी में अपनी प्यास बुझाने के लिए खड़ा होता है. तभी वहां अचानक एक मगरमच्छ उन पर धावा बोलता है. तभी वहां पर हलचल मच जाती है. जेब्रा का झुंड अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं.
मगरमच्छ के हमला करने और जेब्रा के जरिए अपनी जान बचाने का ये वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि जंगलों में कदम-कदम पर खतरा मौजूद रहता है. मगरमच्छ के अचानक से हमला करने पर जेब्रा को भी वहां से भागने के अलावा कोई और रास्त नजर नहीं आता.
वहीं मगरमच्छ के जरिए अटैक करने का ये वीडियो काफी खतरनाक है. इस वीडियो को अब तक 1.78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लोग लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही हैरानी भी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Viral Video: जयमाला पहनाते ही ऐसे नाचे दूल्हा-दुल्हन, देखते ही रह गए लोगViral Video: महिला ने किया विशालकाय सांप को किस, लोग बोले- ये तो पागलपन है