Trending Videshi Video: सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. अब वीडियो में दिख रहे इस युवक को ही ले लीजिए जो इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक विदेशी महिला को ही प्रपोज कर देता है, जबकि वो इस विदेशी पर्यटक को जानता तक नहीं है.

वीडियो में विदेशियों के एक ग्रुप को दिल्ली में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के दौरान लाल किले का दौरा करते हुए देखा जा सकता है. ये विदेशी आगे जो होने वाला है उससे बिल्कुल अनजान हैं. तभी एक युवक तेज़ी से हवा में बैकफ्लिप करता है और सीधे अपने घुटनों पर बैठ जाता है. युवक तब हाथ में एक गुलाब लिए, ग्रुप की एक विदेशी महिला को प्रपोज करता है.

वीडियो में देखिए क्या मिला जवाब:

क्या हुआ वीडियो में आगे..

वीडियो में आगे आपने देखा कि युवक ये हरकत देखा, ग्रुप की अन्य विदेशी महिलाएं हैरान रह जाती हैं और जिसको इस युवक ने प्रपोज किया था वो भी काफी हैरान-परेशान लग रही है. वीडियो में आपने आगे देखा कि युवक इतने बढ़िया स्टाइल मारकर प्रपोज करने के बावजूद विदेशी महिला बिलकुल भी खुश नहीं होती हैं और ये महिला गुलाब को लिए बिना ही आगे बढ़ जाती है.

वीडियो को मिला मिलाजुला रिएक्शन

वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स हासिल कर चुका है और यूजर्स के बीच हलचल भी इस वीडियो ने मचा दी है. कई इंस्टाग्राम यूजर्स लड़के के इस अनोखे प्रयास के प्रति सहानुभूति दिखाते नजर आते हैं तो कई यूजर्स ने इस हरकत के लिए युवक को डांट भी लगाई है क्योंकि इस तरह के कृत से विदेशियों पर भारत के लोगों को लेकर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:

Video: बिल्डिंग के बाहर लटककर हुई दिवाली की सफाई