सोशल मीडिया पर एक से एक खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसमें एक शख्स एक विशालकाय सांप को पकड़ते दिख रहा है. लेकिन देखते ही देखते वहां एक बच्चा पहुंच जाता है और वो सांप को पकड़ने लग जाता है. जिसे देखकर वहां खड़े लोगों के होश उड़ जाते हैं. लेकिन देखते ही देखते वहां मौजूद लोग विशालकाय सांप को एक कट्टे में बंद कर देते हैं.
वायरल वीडियो कर्नाटक के शालिग्राम का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. ये वीडियो DpHegde नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें दिखता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति एक बड़े अजगर को पूंछ से पकड़ रहा है, नंगे हाथों से लड़का आकर सांप को गर्दन पर पकड़ लेता है. अब नेटिजेंस ने लड़के की साहसिकता की प्रशंसा की है.
वीडियो में नाबालिग लड़का उस स्थान पर जाता है जहां एक वृद्ध व्यक्ति एक बड़े अजगर को पूंछ से पकड़ रखा है. शुरुआत में लड़का झिझकता हुआ दिखता है और गर्दन से सांप को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन कई बार वह गर्दन नहीं पकड़ पाता. उस लड़के के हाथ पर अजगर इस पर बुरी तरह लिपट जाता है. ऐसा होने पर भी हार नहीं मानता है. वह सांप को मुंह से पकड़े रहता है. तभी एक तीसरे व्यक्ति आता है जो एक बोरी ले आता है. फिर वे सब मिलकर सांप को बोरी में डाल देते हैं. बहुत से लोग मौके पर खड़े रहे.
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
इस वीडियो को अभी तक 168.2 K यूजर्स ने देखा है. साथ ही 1300 से अधिक लोगों ने अभी तक इस वीडियो को लाइक किया है और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply