सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे-ऐसे स्टार बन जाते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. तुर्की के इस्तांबुल से सामने आया एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सिर्फ अपने पेट को हिलाकर दुनिया भर में मशहूर हो गया है. इस शख्स का पेट इतना बड़ा और लटकता हुआ है कि गाने की धुन पर जब ये उसे हिलाता है तो नजारा देखने लायक बन जाता है. हैरानी की बात ये है कि केवल पेट हिलाने के दम पर इस शख्स के लाखों फॉलोअर हैं और सोशल मीडिया से मोटी कमाई भी हो रही है.

केवल तोंद हिलाकर लाखों रुपये कमा रहा ये शख्स!

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मोटा शख्स किसी तुर्की गाने की बीट्स पर ताल मिलाते हुए अपना पेट हिलाता है. उसका ये अलग अंदाज ही उसे बाकियों से जुदा बनाता है और यही वजह है कि लोग इस पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं. किसी को ये अजीब लगता है तो किसी को बेहद फनी, लेकिन हर किसी की नजर उसके पेट वाले डांस पर टिक जाती है. खास बात ये है कि ये शख्स अक्सर इस्तांबुल के मशहूर Agababa रेस्टोरेंट पर जाता है. वहां स्वादिष्ट तुर्की खाना देखकर इसका उत्साह और भी बढ़ जाता है और ये वहीं पर गाने की धुन पर अपना पेट हिलाना शुरू कर देता है. रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भी इस अनोखे डांस का मजा लेने लगते हैं और मोबाइल कैमरे निकालकर इसे रिकॉर्ड कर डालते हैं.

यासीन सेंगिज नाम का शख्स करता है तुर्की खाने को प्रमोट!

इस शख्स का नाम है यासीन सेंगिज. ये तुर्की का एक मशहूर डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. अपनी अनोखी “बेली मूव्स” और पेट हिलाने वाली परफॉर्मेंस के दम पर यासीन ने इंटरनेट पर करोड़ों व्यूज बटोरे हैं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इनके लाखों फॉलोअर हैं. तुर्की से निकलकर अब यासीन की पहचान पूरी दुनिया में बन चुकी है और ये अलग ही तरह का एंटरटेनमेंट आइकन बन गया है.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

यूजर्स बोले, पेट हिलाकर माहौल बदल देते हो

वीडियो को yasincengiz0038 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है भाई, पेट हिलाकर ही माहौल बदल देते हो. एक और यूजर ने लिखा...कितना खाएगा भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई रोज रेस्टोरेंट पहुंच जाता है, घर वाले डांट नहीं लगाते क्या?

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप