सोशल मीडिया का पारा इस वक्त एक डांस वीडियो ने सातवें आसमान पर चढ़ा दिया है. पिंक साड़ी में सजी एक हसीना ने ऐसा हुस्न और अदाओं का जलवा बिखेरा कि देखने वाले दीवाने हुए जा रहे हैं. "टिप टिप बरसा पानी" जैसे सुपरहिट गाने पर इस लड़की ने जो एक्सप्रेशन और मूव्स दिए हैं, उसने इंटरनेट की फिजाओं में बिजली दौड़ा दी है. एक तरफ उसकी मासूम मुस्कान तो दूसरी तरफ लहराती चाल ने यूजर्स के दिलों में आग लगा दी है. वीडियो सामने आते ही ऐसा हंगामा मचा कि हर कोई इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो गया.

लड़की की कातिल अदाएं और जानलेवा ठुमके मार डालेंगे!

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पिंक कलर की साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में अपनी कातिलाना अदाओं से कहर ढा रही है. उसके चारों तरफ खड़ी बाकी लड़कियां भी उसकी परफॉर्मेंस पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. जैसे ही गाना शुरू होता है, लड़की अपने बालों को झटकते हुए डांस स्टेप्स करती है और कुछ ही पलों में मंच पर बिजली की तरह चमक जाती है. उसके एक्सप्रेशन इतने जानलेवा हैं कि कई लोग इसे अब तक का सबसे हॉट और ग्रेसफुल डांस बता रहे हैं.

गाने ने हुस्न की आग में डाला घी

गौरतलब है कि "टिप टिप बरसा पानी" खुद ही एक ऐसा गाना है जो हर बार आते ही दिलों को भिगो देता है. लेकिन इस बार इस लड़की ने अपने डांस और अंदाज से इस गाने में और भी जान डाल दी है. उसका आत्मविश्वास, उसकी लय और उसकी स्माइल...सब मिलकर एक ऐसा कॉम्बिनेशन बना रहे हैं जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि “ये असली टिप-टिप वाली बारिश है”, तो कोई लिख रहा है कि “इस वीडियो ने दिल का पारा बढ़ा दिया.” वहीं कई यूजर्स इसे बॉलीवुड हसीनाओं से कंपेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये लड़की तो उनसे भी ज्यादा जानलेवा लग रही है.वीडियो को @_bhaukaal_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना