World's Oldest Bird Lays Egg: दुनिया भर में चिड़िया की बहुत सी प्रजातियां मौजूद है. इनमें से अलग-अलग प्रजाति की चिड़िया की जीवन  प्रत्याशा अलग होती है. कुछ की 2 से लेकर 5 साल तक होती है, तो कुछ की 60-70 साल तक. दुनिया की सबसे पुरानी चिड़िया की बात की जाए तो वह है विजडम. बता दें इस जंगली चिड़िया की उम्र 74 साल हो चुकी है.

लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की चिड़िया सामान्य तौर पर 12 से 40 साल तक ही जिंदा रह पाती है. लेकिन लेसन अल्बाट्रॉस की इस विजडम चिड़िया की उम्र 74 साल हो चुकी है. इतना ही नहीं 74 साल की उम्र में विजडम चिड़िया ने अंडा भी दिया है. और इस आधार पर यह अंडा देने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया बन गई है. सोशल मीडिया इस पर चिड़िया की खूब बातें हो रही हैं. 

सबसे बूढ़ी चिड़िया ने दिया अंडा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @USFWSPacific नाम के पेज से विजडम चिड़िया जो कि दुनिया की सबसे बूढ़ी चिड़िया मानी जाती है. उसके अंडा देने के बारे में जानकारी दी गई थी. 3 दिसंबर को इश पेज से विजडम की वीडियो शेयर करते हुए उसमें लिखा कि 'उसने फिर से कर दिखाया! विज़डम, दुनिया की सबसे उम्रदराज़ जानी जाने वाली जंगली पक्षी, एक बार फिर एक नए साथी के साथ लौटी है और उसने एक और अंडा दिया है. लगभग 74 साल की उम्र में, यह समुद्री पक्षियों की रानी पिछले हफ्ते मिडवे एटोल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज लौटी और एक नर पक्षी के साथ बातचीत शुरू की.' 

यह भी पढ़ें: नशे में गर्लफ्रेंड बनी हैवान! सूटकेस में बंद बॉयफ्रेंड का घुटता रहा दम, लड़की बनाती रही वीडियो

बता दें से इससे पहले लेसन अल्बाट्रॉस विजडम ने 3 साल पहले साल 2021 में अंडा दिया था. वहीं पूरे जीवनकाल की बात की जाए तो विजडम ने 30 से ज्यादा अंडे दिए हैं. हालांकि लेसन अल्बाट्रॉस चिड़िया के बारे में इस बात की जानकारी नहीं है कि वह 5 साल से पहले अंडा देती है या नहीं. 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी, यूजर्स बोले डीएमआरसी फ्यूचर के लिए सेफ नहीं

साल 1956 में हुई थी पहचान

लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की इस चिड़िया की पहचान 68 साल पहले साल 1956 में की गई थी. तब इस चिड़िया की अनुमानित उम्र 5 साल आंकी गई थी. यानी इसका जन्म 1951 में हुआ था.  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने जब साल 1956 में  लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की विडजम चिड़िया को टैग किया तब इसे Z333 टैग दिया था. जो आज भी इसकी पहचान है. विजडम की उम्र देखकर रिसचर्स भी काफी हैरान है. बता दें लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की ज्यादातर चिड़िया अपना 90% जीवन आसमान में उड़ते हुए बिता देती हैं. इस वजह से इन पर सही से अध्ययन और रिसर्च नहीं हो पाती. 

यह भी पढ़ें: हनुमान बनकर नाचते हुए अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल, लोग बोले- बस बजरंगबली की वजह से चुप हैं