दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करने वालों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस लाइन पर चलने वाली वाली मेट्रो की स्पीड आज सुबह ना के बराबर रही. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि लाखों लोगों को कम समय तक अपने गंतव्य तक पहुंचाने वाली मेट्रो की स्पीड में अचानक ब्रेक कैसे लग गए. आइए हम आपको बताते हैं...
दरअसल, आपको भी जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ये घटना कीर्ति नगर-मोती नगर के बीच हुई है. जहां मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच की केबल ही चोरी हो गई.
डीएमआरसी ने की पोस्ट
डीएमआरसी ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. डीएमआरसी ने पोस्ट में कहा है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के मध्य केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है, असुविधा के लिए खेद है.
यूजर्स ने लिए मजे
मेट्रो की केबल चोरी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने डीएमआरसी के मजे लिए. कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इमोजी तो किसी ने कमेंट लिख मजे लिए. आइए जानते हैं यूजर्स ने क्या-क्या प्रतिक्रिया दीं.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने पोस्ट किया कि ये कैसे संभव है. डीएमआरसी के स्टाफ और अधिकारियों को इतनी सैलरी क्यों दी जाती है क्यों ट्रैवलर्स को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है. एक अन्य लिखा ऐसा मान लिया जाए कि डीएमआरसी फ्यूचर के लिए सेफ नहीं है. एक ने लिखा चोरों आखिर तार की चोरी कैसे कर ली. कुछ यूजर्स ने लिखा अब वे ऑफिस कैसे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग