सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और फोटोज वायरल होती हैं, जिनसे लोगों का खूब एंटरटेनमेंट होता है. कुछ वायरल पोस्ट तो ऐसे भी होते हैं, जिनकी वजह से लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं कुछ पोस्ट हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर न्यू-यॉर्क से भी वायरल हो रही है, जिसमें एक विशालकाय हॉट डॉग को देखा जा सकता है. ये हॉट डॉग इतना बड़ा है कि लोग इसे देखकर सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इसे बनाया कैसे गया. वहीं कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि कौन इतने बड़े हॉट डॉग को खाने की हिम्मत करेगा. 


दुनिया का सबसे बड़ा हॉट डॉग
न्यू-यॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर पर इस विशालकाय हॉट डॉग को रखा गया है. इसकी लंबाई कुल 65 फीट की बताई जा रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा हॉट डॉग है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये हॉट डॉग असली है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कुछ आर्टिस्ट्स ने मिलकर इसे तैयार किया है और ये अलग-अलग मैटिरयल से मिलकर बनाया गया है. 


सोशल मीडिया पर मौजूद अलग-अलग पोस्ट में बताया गया है कि 30 अप्रैल से लेकर 13 जून तक टाइम्स स्क्वायर पर कई तरह के कॉन्टेस्ट आयोजित होंगे. जिनमें हॉट डॉग खाने का भी कॉम्पिटिशन शामिल है. इसके अलावा एक रेसलिंग मैच भी खेला जाएगा. 






सेल्फी ले रहे लोग
टाइम्स स्क्वायर पर आने वाले लोगों के लिए ये बड़ा हॉट डॉग एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है. लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस हॉट डॉग को देखकर लोग कह रहे हैं कि अगर वाकई में इतना बड़ा हॉट डॉग होता तो उसे खाने की हिम्मत कौन कर सकता है. फिलहाल इस हॉट डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 


ये भी पढ़ें - बुलडोजर 'ब्रेक डांस' देखा क्या? अखिलेश के गढ़ में नजर आया योगी का दबंग अंदाज, लगे जय श्रीराम के नारे