Bulldozer Break Dance: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके कई समर्थक बुलडोजर बाबा के नाम से भी जानते हैं. यही वजह है कि उनकी तमाम रैलियों में बुलडोजर जरूर खड़े नजर आते हैं. खासतौर पर जब रैली यूपी में हो तो बुलडोजर आना तो पक्का है. अब लोकसभा चुनाव के बीच ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग योगी की सभा में बुलडोजर लेकर पहुंच गए. लेकिन इस बार बुलडोजर सिर्फ खड़े नहीं रहे बल्कि डांस करने लगे. बुलडोजर के इस ब्रेक डांस को देखन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. फिलहाल इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 


जय श्रीराम के लगे नारे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बुलडोजर चालक सभा में पहुंच गए. इसके बाद यहां सभा में आए लोगों का ध्यान बुलडोजरों की तरफ गया और बुलडोजर डांस करने लगे. लोग इन बुलडोजरों पर चढ़ने लगे और लोगों को हवा में लेकर ये ब्रेक डांस चलता रहा. कभी बुलडोजर अचानक ब्रेक लगाता तो कभी घूमने लगता... ये नजारा देख वहां खड़े लोग भी उत्साहित नजर आए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. 


काफी देर तक चला खतरनाक स्टंट
काफी देर तक जनसभा में ये बुलडोजर वाला तमाशा चलता रहा, कई लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर बुलडोजर के अगले हिस्से में कई फीट ऊंचाई पर नाचते रहे. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर योगी के पावर की बात कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये जान के साथ खिलवाड़ है. इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि बीजेपी के विधायक के कहने के बाद बुलडोजर चालक रुके और उन्होंने ये खतरनाक डांस बंद किया.


फिलहाल सोशल मीडिया पर बुलडोजर का ये अलग तरह का डांस खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी और खासतौर पर योगी समर्थक इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस तरह के खेल को खतरनाक बता रहे हैं और इसे बढ़ावा देने का भी आरोप लगा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - Viral news: दाढ़ी रखने वाले दूल्हे सावधान! शादी के लिए पंचायत का अनोखा फरमान, 21 हजार का लगेगा जुर्माना