दुनिया के सबसे लंबे शख्स ने दुनिया की सबसे छोटी महिला से मुलाकात की. यह मुलाकात अमेरिका के कैलिफोर्निया में ब्रेकफास्ट के दौरान हुई. इससे पहले दोनों 2018 में एक फोटोशूट के दौरान मिस्र में मिले थे.मुलाकात की यह फोटो ज्योति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की. 41 साल के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे जीवित शख्स हैं तो वहीं लंबाई के मामले में भारत की ज्योति आमगे सबसे छोटी महिला हैं.अब इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.






लंबाई बढ़ने का ये था कारण
दुनिया के सबसे लंबे शख्स कोसेन की लंबाई 8 फीट 3 इंच के करीब है वे 2008 में पहले ऐसे शख्स बने थे जिनकी लंबाई 8 फीट से ज्यादा थी.तुर्की के रहने वाले कोसेन पार्ट टाइम में खेती भी करते हैं. कोसेन को एक्रोमेगाली नाम की बीमारी हुई थी जो आमतौर पर पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर के कारण होता है. इस ट्यूमर की वजह से बहुत अधिक मात्रा में शरीर में ग्रोथ हार्मोन पैदा होता है जिससे इंसान की लंबाई बढ़ती ही रहती है. कोसेन ने इसका इलाज वर्जीनिया मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में करवाया जिसके बाद 2011 में उनकी लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी.


दुनिया के सबसे लंबे हाथ का रिकॉर्ड भी है शामिल
कोसेन के पास दुनिया के सबसे लंबे हाथ भी हैं और सबसे लंबे पैरों का रिकॉर्ड भी उन्हीं के पास है. कोसेन के हाथ की लंबाई कलाई से लेकर मध्यमा उंगली तक ही 11.22 इंच है. ज्योति ने जो फोटो शेयर की है उसमें कोसेन एक कुर्सी के आगे खड़े हैं और उनके साथ ज्योति आमगे नजर आ रही हैं.


दुनिया की सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड
30 साल की ज्योति आमगे महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. ज्योति को एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है जो बोनेपन की वजह से होती है. ज्योति आमगे का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला के तौर पर दर्ज है. ज्योति के 18 वें जन्मदिन के बाद 16 दिसंबर 2011 में गिनीज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में घोषित किया था.
तुर्की के अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे एक अमेरिकी प्रोड्यूसर के बुलावे पर कैलिफोर्निया पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में है ये लड़का, टीचर से बहस के वीडियो हो रहे वायरल, 1 करोड़ तक है व्यूज