Ind Vs Aus World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में मिली हार से भारतीय फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो दिल तोड़ देने वाले हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्हा फैन टीम इंडिया की हार से बेहद दुखी है. वह अपनी से लिपट कर रो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग काफी अफसोस जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा टीम इंडिया को टीवी स्क्रीन पर हारते देखता है. इसके बाद वह आंसुओं से भरी आंखों के साथ अपनी मां के पास गया और कुछ सांत्वना के लिए उसे धीरे से गले लगा लिया. वीडियो में भारत की हार के बाद बच्चे को रोते हुए दिखाया गया है. उसकी मां को बच्चे आंसू पोंछते और हार पर सांत्वना देते देखा गया. वहीं, दोनों को टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए जर्सी पहने भी देखा गया. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नहीं बेटा, यह खेल है. कोई बात नहीं, अगली बार हम जीतेंगे.' एक और यूजर ने लिखा,   'सच में दिल तोड़ देने वाला वीडियो.'

ये भी पढ़ें-

Video: सिग्नल पर भीख मांगने वाले किन्नर ने दिया डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन, QR Code दिखाकर लिए पैसे, देखें वीडियो