Travis Head Against India: ट्रेवस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे वर्ल्ड का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया है. भारत के खिलाफ खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बाएं हाथ के ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाने अहम योगदान दिया. हेड ने 137 रनों की पारी खेली. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर भारत से आईसीसी फाइनल छीना हो, बल्कि 2023 में ये दूसरी बार हुआ है. 


इसी साल यानी जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ट्रेविस हेड का शतक भारत के लिए काल साबित हुआ था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 6.6 ओवर में 47 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हेड ने अपने इस शतक से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच एकतरफा कर दिया था. हेड को इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाज़ा गया. 


टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी रहे थे प्लेयर ऑफ द मैच


बता दें कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में भी हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी मे 174 गेंदों में 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: देर तक थामे रखने के बाद भी निकल पड़े रोहित के आंसू, सिराज भी फूट-फूट कर रोए; देखें रुला देने वाला वीडियो