Latest Trending News : महिला (Women) अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है. फिर चाहे ऑफिस (Office) का काम हो या घर पर पत्नी या मां की भूमिका. अधिकतर महिलाएं हर जगह संतुलन बनाना जानती हैं. वह चीजों को अच्छे से मैनेज भी कर लेती हैं. एक ऐसी ही महिला की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रही है. इस तस्वीर (Image) में आप उसके दोहरे किरदार को देखकर उसे सलाम जरूर करेंगे. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह तस्वीर और बताते हैं क्या है पूरा मामला.


12 जनवरी 2022 की है घटना


रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही यह फोटो इसी साल यानी 12 जनवरी 2022 की है. इसमें दिख रही महिला इंडोनेशिया (Indonesia) की रहने वाली है और उसका नाम नीता रामधीता (Nita Ramadhita) है. वह बोबोबॉक्स नाम की एक कैप्सूल होटल कंपनी में नौकरी करती है. नीता बताती हैं कि कोरोना (Corona) के केस कम होने के बाद उनका ऑफिस खुला तो उन्हें भी ऑफिस आने का मैसेज मिला.




नहीं मिला बच्चे के लिए बेबीसीटर


ऑफिस (Office) खुलने के मैसेज के बाद उन्होंने बच्चे के लिए बेबीसीटर (BabySeater ) काफी ढूंढा, लेकिन उन्हें बाजार (Market) में मिला नहीं. इसी बीच उन्हें अचानक जरूरी मीटिंग (Meeting) के लिए ऑफिस बुलाया गया. उन्होंने बताया कि क्योंकि बच्चा छोटा है और बेबीसीटर का जुगाड़ हो नहीं पाया था, ऐसे में बच्चे को घर पर अकेले छोड़कर जाना सही नहीं था. उन्होंने फौरन अपने बॉस (Boss) को कॉल किया और उनसे बच्चे के साथ ऑफिस आने के बारे में अनुमति मांगी. बॉस ने इस पर अपनी सहमति जता दी. इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर ऑफिस आ गईं.


ये भी पढ़ें : Watch: चिम्पैंजी के सिर चढ़ा योगा का खुमार, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी


जज्बा देखकर हर किसी ने किया सलाम


ऑफिस (Office) आने के बाद मीटिंग शुरू हुई और फिर कुछ ही देर में प्रेजेंटेशन के लिए नीता का नंबर आ गया. नीता ने बच्चे को गोदी में लिए प्रेजेंटेशन (Presentation) शुरू किया. एक हाथ से वह अपने बच्चे को संभाल रहीं थीं, तो दूसरे हाथ से प्रेंजेटेशन को ऑपरेट कर रही थीं. उन्होंने बच्चे के गोदी में होने के बाद भी जिस तरह अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया, उसे देखकर सभी हैरान रह गए. सभी ने इसके बाद बाद जमकर तालियां बजाईं.


ये भी पढ़ें : Watch: चोट की वजह से काटना पड़ा डॉगी का पैर, शख्स ने किया अडॉप्ट


नीता ने भी साथियों को सराहा


वहीं नीता की पीपीटी (PPT) देखने के बाद उनके बॉस सहित अन्य साथी कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की. इसके बाद नीता ने भी अपने बॉस और अन्य साथी कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया. नीता ने फोटो शेयर (Photo Share) करते वक्त ये भी लिखा कि ऑफिस में जब इतने सपोर्टिव लोग हों तो आप करियर और परिवार दोनों चुन सकते हैं