Nude Woman In Cannes Film Festival: फ्रांस में एक जगह है जिसका नाम है कान्स सालाना इस शहर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता है. 11 दिन यह फेस्टिवल चलता है. इस बार 14 मई से लेकर 25 मई तक इसका आयोजन होना है. हर साल भारत के भी कई बड़े सेलिब्रिटी इस फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने फ्रांस जाते हैं.


इस साल भी ऐश्वर्या राय ने समेत कई सेलिब्रिटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. लेकिन इस बार कान्स फेस्टिवल में सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हो रही है वह है एक महिला की. वह कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि एक प्रदर्शनकारी है. जिसने न्यूड होकर कान्स फेस्टिवल में सनसनी मचा दी है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं. 


कान्स फिल्म महोत्सव में न्यूड प्रदर्शनकारी


कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 मई को जब सभी सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे. इस दौरान एक महिला आई और उसने अपने कपड़े उतार दिए. महिला ने यूक्रेन के झंडे के साथ अपनी चेस्ट पर लिखा था ' स्टोप रेपिंग अस' यानी 'हमारा बलात्कार करना बंद करो'.


बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक लंबे अरसे से युद्ध चल रहा है. ऐसे में यूक्रेन रूसी सेना पर अपने देश के नागरिकों के साथ बदसलूकी और बलात्कार जैसे आरोप भी लगा रहा है. उसी को लेकर महिला प्रदर्शनकारी ने न्यूड होकर अपना विरोध जाहिर किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 






पिछले साल भी हुआ था प्रदर्शन


यह पहला मौका नहीं है जब रूस के खिलाफ कान्स फेस्टिवल में इस प्रकार से  विरोध प्रदर्शन किया गया है. बल्कि पिछले साल भी एक महिला ने अलग प्रकार से रूस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जब उसने अपने ऊपर लाल रंग डाल लिया था. 






 


यह भी पढ़ें: King Cobra: कैसा ये इश्क है, गजब का रिस्क है... किंग कोबरा को बार-बार किस करती दिखी लड़की, वीडियो देख कांप जाएगी रूह