कई बार लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं या घर पर कुछ स्पेशल बनाते हैं तो खाने की तस्वीर जरूर क्लिक करते हैं. स्पेशल तौर पर बनाए गए खाने की तस्वीर खींचना लोगों को काफी पसंद आता है. वहीं लोग कई बार तस्वीर क्लिक करते वक्त इतने खो जाते हैं कि उन्हें आसपास का भी ध्यान नहीं रहता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के आगे टेबल पर काफी सारा खाना रखा हुआ है. इस टेबल पर खाना रखने के बाद महिला पूरे खाने की अच्छे तरीके से तस्वीर लेने की कोशिश करती है. फोटो लेने के लिए महिला बेंच पर खड़ी हो जाती है.


देखें वीडियो---






बेंच पर खड़ी होने के बाद महिला खाने की तस्वीर क्लिक करने लगती है. हालांकि जब महिला बेंच पर चढ़ती है तभी ऐसा लगता है कि बेंच काफी छोटी है और डिस्बैलेंस भी हो सकती है. वहीं पहले तो महिला बेंच पर खड़ी होकर खाने की फोटो क्लिक करती है लेकिन जब अचानक महिला बेंच पर ही बैठने की कोशशि करती तभी महिला के साथ ऐसा कुछ होता है जो कि उसने सोचा भी न था.


जैसे ही महिला बेंच पर बैठकर खाने की तस्वीर लेने की कोशिश करती है तभी महिला का बैलेंस बिगड़ जाता है और महिला बेंच से नीचे गिर जाती है. इस दौरान टेबल पर रखा खाना भी महिला के ऊपर गिर जाता है. वहीं सारा खाना भी बिखर जाता है. सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर काफी फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: लड़कियों के बीच हुई ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, बाल नोचे और डंडे से भी पीटा
Viral Video: सिर पर तिलक लगाकर और केक काटकर मना डॉगी का बर्थडे, आखिर में किया डांस