Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को ही वाराणसी (Varanasi) कोर्ट को सौंप दी. ये 6 और 7 मई को ज्ञानवापी में किए गए सर्वे की रिपोर्ट है. सूत्रों के मुताबिक ये दो पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई है. इस सर्वे रिपोर्ट में उन्होंने हिंदू धर्म से जुड़े प्रतिक और अवशेष मिलने के सबूत मिलने की बात कही है. हालांकि बाद में कोर्ट कमिश्नर पद से अजय मिश्रा को हटा दिया गया था. 


क्या है रिपोर्ट?
ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोर्ट को दो पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसमें परिसर में हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीक के अवशेष मिलने के सबूत मिले हैं. हालांकि उनका कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया. इसके अलावा मुस्लिम पक्ष से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिला है. इस रिपोर्ट में मस्जिद के अंदर और बाहर बेहतर सर्वे करनी की बात पर जोर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 मई को मुस्लिमों की नारेबाजी से काम जल्द खत्म करना पड़ा था. 


UP Weather Forecast: यूपी में प्रचंड गर्मी में आने वाली है कमी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


पेश होगी एक और रिपोर्ट 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो पन्नों में दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा भी सर्वे कराने की जरूरत है. हालांकि कोर्ट कमिश्नर का कहना है कि उनको प्रयाप्त समय नहीं मिल सका. इसके अलावा उन्होंने अपेक्षित सहयोग न मिलने की बात कही है. बता दें कि वाराणसी की कोर्ट में गुरुवार को भी एक रिपोर्ट पेश होनी है, ये रिपोर्ट वर्तमान में कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह पेश करेंगे. जिसमें उन्होंने 14, 15 और 16 मई को हुए सर्वे का पूरा व्यौरा दिया है. इसके अलावा उसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की पूरी जानकारी भी दी गई है. 


ये भी पढ़ें-


Siddharthnagar में बोले अखिलेश यादव - 'जिस पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद, वो अब जान लेने लगी'