Watch Video: शादी का पल इंसान की जिंदगी में एक बार आता है. इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. लाखों-करोड़ों खर्च करके तमाम तरह के ताम झाम जुटाते हैं, एक से एक शाही पकवान बनवाते हैं, लेकिन कभी-कभी शादी समारोह का पूरा मजा आपकी एक छोटी सी गलती से किरकिरा हो सकता है. इसलिए दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी के दौरान बेहद सावधान और सतर्क रहना चाहिए. वैसे भी आजकल सोशल मीडिया का दौर है आपकी हर एक हरकत कोई न कोई रिकॉर्ड कर रहा होता है. आपने कोई गलती की और आप हंसी के पात्र बन सकते हैं. जैसा की इस दूल्हे के साथ हुआ. इसके एक लालच ने इसे सुर्खियों में ला दिया. सोशल मीडिया पर इस दूल्हे की हरकत पर खूब चर्चा हो रही है. 


2 हजार का नोट देखकर बिगड़ी दूल्हे की नियत
वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं और उनके आसपास उनके मेहमान खड़े हुए हैं. जिस दौरान दुल्हन मेहमानों से बात करने में व्यस्त होती है, दूल्हा जमीन पर देख रहा होता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मौके पर जमीन पर देखने का क्या प्रयोजन. इसका जवाब भी वीडियो में है. दरअसल जमीन पर 2000 हजार का नोट पड़ा हुआ होता है, जिसे देखकर दूल्हे की नियत खराब हो जाती है और वह नोट को उठाकर चुपचाप  जेब में रख लेता है.


 






यह भी पढ़ें: Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग


दुल्हन ने पकड़ ली दूल्हे की चोरी
यह हरकत करते हुए दूल्हा मेहमानों की नजरों से तो बच जाता है, लेकिन दुल्हन उसकी चोरी पकड़ लेती है. मजा तब आता है जब दुल्हन दूल्हे की चोरी पर मुस्कुराने लगती है और एक दूसरा दो हजार का नोट दूल्हे के हाथ में थमा देती है. दरअसल चोरी के मामले में दुल्हन-दूल्हे से भी इक्कीस निकलती है क्योंकि उसने भी 2000 का नोट चुराया होता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो की असलियत ये है कि इसमें जो कुछ भी हुआ वह सब सुनियोजित था ताकि लोग वीडियो देखने के बाद हंस सकें.


यह भी पढ़ें:Watch: रगों में जोश भर देगा बर्फीली पहाड़ियों पर बिना कपड़ों के कसरत करते सेना के जवानों का यह वीडियो