सोशल मीडिया पर आपने मानवता को शर्मसार करने वाले कई सारे वीडियो देखे होंगे. कोई जमीन के लिए भाई की हत्या कर देता है तो कोई दहेज के लालच में पत्नी पर जुल्म करता है तो कई लोग बीवी से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं. बावजूद इसके लोगों का दिल नहीं पसीजता. ऐसी तमाम घटनाओं से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. ऐसे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़की ने पैदल चल रही महिला को बुरी तरह से टक्कर मार दी और इसके बाद वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गई, बगैर ये जाने कि पीड़ित महिला को चोट लगी है और उसकी हालत कैसी है.

स्कूटी सवार लड़की ने पैदल चल रही महिला को मारी जोरदार टक्कर

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है, जहां की मुख्य सड़क पर एक स्कूटी सवार लड़की ने पैदल जा रही महिला को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर बुरी तरह से गिर पड़ी और दर्द से कराहने लगी.

जिसके बाद स्कूटी सवार लड़की ने कुछ सेकंड के लिए महिला को देखा और उसे कुछ भला बुरा कहकर वहां से निकल गई. उसने पीड़ित के हालात जानने की कोशिश भी नहीं की. टक्कर लगने की ये सारी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिसे बाद में संज्ञान में लिया गया.

यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा हिट एंड रन का ये मामला

युवती के टक्कर मारकर भागने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज एक बात पता लग गई, पापा की परियां हर देश में पाई जाती हैं. एक और यूजर ने लिखा....इन जैसी महिलाओं से गाड़ी चलाने का अधिकार छीन लेना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर महिला मदद करने के लिए रुक जाती तो उसकी कुटाई पक्की थी, इसलिए वो भाग गई.

यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो