UNGA President Visit India: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग भारत सरकार के निमंत्रण पर 4 से 8 फरवरी 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा के दौरान वह गौतम बुद्ध नगर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा और बेंगलुरु में इंफोसिस परिसर और भारतीय विज्ञान संस्थान सहित कई प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे.

भारतीय टेक्नोलॉजी की तारीफ की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने कहा है कि भारत में पिछले दशक में उल्लेखनीय परिवर्तन देखे गए हैं. उन्होंने कहा, "देश की उनकी आगामी यात्रा में उन्हें यह देखने का अवसर मिलेगा कि कैसे डिजिटल और तकनीकी नवाचार (Technological Innovation) ने इस परिवर्तन को बढ़ावा दिया है.”

यांग ने अपनी यात्रा से पहले कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी का निवास होने के नाते भारत संयुक्त राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण सदस्य है.’’ यात्रा के उद्देश्य से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यांग ने कहा कि वह बहुपक्षवाद के भविष्य के लिए भारत की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण को और अधिक गहराई से समझने के लिए उत्सुक हैं. इस यात्रा के दौरान, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समेत भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.

कैमरून के पीएम के तौर पर आ चुके हैं भारत

मध्य अफ्रीकी देश कैमरून के प्रधानमंत्री के रूप में 2013 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए, फिलेमोन यांग ने कहा कि तब से, भारत में एक उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि इस यात्रा में उन्हें यह देखने का अवसर मिलेगा कि कैसे डिजिटल और तकनीकी नवाचार ने इस परिवर्तन को बढ़ावा दिया है.

फिलेमोन यांग ने 2009 से 2019 तक कैमरून के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने 1984 से 2004 के बीच कनाडा में कैमरून के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया और फरवरी 2020 से अफ्रीकी संघ के प्रतिष्ठित अफ्रीकियों के पैनल के अध्यक्ष का पद संभाला है.

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले