Trending Video: इंसान को अक्सर उनके पालतू जानवर के साथ अपने समय को एंजॉय करते हुए और खेलते हुए देखा जाता है. इन खास लम्हों को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए, अपने पालतू के साथ इंसान कई फोटो और वीडियो भी बनाते हैं, लेकिन क्या कोई खूंखार जानवर के साथ भी फोटो क्लिक करवा सकता है, वो भी पोज दे-देकर ? शायद नहीं, हालांकि ऐसा करते हुए कुछ लोगों के वीडियो ऑनलाइन पहले भी देखे गए हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया. ऐसा ही एक वीडियो एक महिला का वायरल हुआ है, जो बड़े आराम से एक बाघ के साथ फोटोशूट करवाती नजर आ रही है.

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वायरल वीडियो में एक बाघ , एक लड़की की पीठ के ऊपर लेटा हुआ है और फोटो खिंचवा रहा है. ये शिकारी जानवर लड़की के साथ बिलकुल जेंटलमैन की तरह पेश आता नजर आता है और एक बार भी ये जंगली बिल्ली, न तो लड़की पर हमला करती है और न ही क्लिप शूट करने वाले आदमी पर.

वीडियो देखिए:

यूजर्स को लगा झटका

इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते समय एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "बाघों को छोटी उम्र से पालने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है." इस क्लिप को शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 55 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसको करीब 5100 लाइक और कई प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. यूजर्स ने साफ साफ कहा है कि बढ़ खेलने वाला कोई खिलौना नहीं है, इसीलिए इससे संभलकर रहना जरूरी है. एक यूजर ने लिखा है कि, "OMG, ये बहुत खतरनाक और चौंकाने वाला है, कृपया ऐसा दोबारा करने की कोशिश न करें."

ये भी पढ़ें:

Video: भैंस का शिकार करने चली थी शेरनी