Trending Video: जानवरों को शिकार करते, आपने कई वीडियो में देखा होगा. जंगल के राजा शेर को सबसे बड़ा खतरनाक शिकारी माना जाता है, लेकिन शेरनी का रुतबा भी जंगल में कुछ कम नहीं होता है. इस वीडियो में इसके बिलकुल उलट दिखाई देता है. ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भैंस के बच्चे का शिकार करने की सोच रही शेरनी को देखा गया है, जिसे भैंस दौड़ा-दौड़ाकर भगा देती है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को देखकर आपकी हंसी छूट जायेगी. वीडियो में आप एक शेरनी को आते देखेंगे. वहीं से एक भैंस का बछड़ा भी गुजर रहा होता है. शेरनी की नजर जैसे ही इस पर पड़ती है, वो थोड़ा धीरे हो लेती है और इसको अपना शिकार बनाने की सोचने लगती है. तभी अचानक वहां भैंस दौड़कर आती है जिसे देख शेरनी वहां से रफ्फूचक्कर हो जाती है. ये पूरा नजारा किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ मजेदार वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर "bilal.ahm4d" नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. शेयर किए जाने के बाद इस रोचक वीडियो को अब तक 16 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो को इसके मजेदार कंटेंट की वजह से यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं जिससे ये वायरल (Funny Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें: