Dog and Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो डांस रियलिटी शोज के तमाम वीडियोज वायरल हैं, लेकिन एक वीडियो इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस वीडियो में एक विदेशी महिला शिव तांडव करती नजर आ रही है. खास बात ये है कि महिला के साथ उसका पालतू कुत्ता भी स्टेज पर डांस करता नजर आ रहा है. देखने से ऐसा लग रहा है कि कुत्ते को भी खास ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, शो के जज भी  महिला और कुत्ते दोनों को चीयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला शिव तांडव पर डांस कर रही है. वहीं, उसका कुत्ता भी डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहा है. महिला भारतीय परिधान में नजर आ रही है. इस वीडियो को महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @anastasiia_beaumont पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए डांसर ने कैप्शन लिखा,  "मैं हमेशा भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित होती हूं. कुछ समय पहले छुट्टियों के दौरान मैंने वहां के कल्चरल डांस देखे, जिसने मुझे काफी प्रभावित किया. तभी मेरे मन में अपने कुत्ते साल्सा के साथ अगले डांस परफॉर्मेंस को भारतीय संगीत पर कोरियोग्राफ करने का विचार आया. यह डांस अनोखा था क्योंकि इसमें मुझे कई ऐसी चीजें सीखनी पड़ीं जो मेरे लिए नई थीं." इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है.




 


वायरल वीडियो देख यूजर्स ने कही ये बात


वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी हैरान हैं. कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "पहले ऐसा कभी नहीं देखा." एक और यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारा वीडियो." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "यकीन करना मुश्किल है."


ये भी पढ़ें-


Video: बाहों में लिपटकर मैच देख रहा था कपल, तभी कैमरा मैन ने कर दिया फोकस, फिर जो हुआ...