सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला है. वीडियो में एक महिला दो मंजिला घर की छत पर खड़ी दिखाई देती है और अचानक वह नीचे छलांग लगा देती है. महिला सीधे आंगन में मुंह के बल गिरती है. गहरी चोट लगने के बाद भी वहां मौजूद ससुराल वाले महिला की मदद करने के बजाय बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका दिल दहल उठा और लोग ससुराल पक्ष की इस अमानवीय हरकत पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं.

दो मंजिला छत से कूदी महिला, ससुराल वालों ने गिरते ही पीटा

वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि महिला छत पर खड़ी है और वहां से सीधे नीचे कूद जाती है. नीचे गिरने के बाद महिला कराहती हुई नजर आती है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घायल को अस्पताल ले जाते हैं या मदद के लिए आगे आते हैं लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग है. महिला को बचाने के बजाय उसके ससुराल वाले उस पर टूट पड़ते हैं और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर देते हैं.

गंभीर बताई जा रही हालत

आसपास मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहते हैं. जैसे ही महिला नीचे गिरी उसके बाद उसके कपड़े और हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेहद गंभीर चोटिल हो चुकी है. बावजूद इसके मदद करने की बजाय उसे लात घूंसों से मारा जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी की इंसानियत इतनी कैसे मर सकती है कि घायल को अस्पताल ले जाने की जगह उसकी पिटाई कर दी जाए.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

भावुक हुए यूजर्स, कुछ ने लगाई फटकार

वीडियो को @Zoyakhan7025 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वीडियो देखकर दिल दहल गया. ये लोग इंसान नहीं दरिंदे हैं. एक और यूजर ने लिखा...इतना लालच भी ठीक नहीं. सुख भोगने का शौक है तो कमाओ और ऐश करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देवी की पूजा कर लो और घर की देवी को मार कूट लो, कितने बुरे लोग हैं इसके ससुराल वाले.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द