पंजाब में आई बाढ़ पर एक-एक करके बॉलीवुड सितारे अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी शामिल हो गया है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पंजाब के लोगों को हिम्मत बंधाने की कोशिश की है. सुपरस्टार ने बताया है कि उन्हें बाढ़ के बारे में सुनकर बहुत अफसोस हुआ. साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों की हिम्मत को भी सराहा है.
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- 'पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के हारे में सुनकर मेरा दिल पसीज गया है. मैं उन्हें दुआएं और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब की हिम्मत कभी न टूटे. ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे.'
संजय दत्त ने बढ़ाया मदद का हाथइससे पहले संजय दत्त ने भी एक्स पर बाढ़ पीड़ितों के लिए पोस्ट किया था. संजय ने लिखा था- 'पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है. प्रभावित सभी लोगों के लिए मैं शक्ति और दुआएं भेज रहा हूं. मैं हर संभव मदद करूंगा. बाबाजी पंजाब में सभी का भला करें और उनकी हिफाजत करे. वहीं सोनू सूद एक बार फिर लोगों के मसीहा बनकर सामने आए.'
फिर मसीहा बनने के लिए तैयार हैं सोनू सूदसोनू सूद ने एक्स पर लिखा था- 'आप सभी के साथ मिलकर, हम सभी को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करेंगे. अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, तो बेझिझक हमें मैसेज भेजें. हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. पंजाब मेरी आत्मा है. चाहे इसके लिए मुझे अपना सब कुछ गंवाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हार नहीं मानते.'