दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग अलग-अलग तरह के शौक पालते हैं. किसी को टैटू बनवाना बहुत पसंद होता है तो किसी को पियर्सिंग कराना अच्छा लगता है, किसी को स्किन ट्रीटमेंट कराना अच्छा लगता है तो किसी को नए-नए फैशन के कपड़े पहनना पसंद होता है. ये चीजें भले ही आपको बहुत कूल और मॉडर्न दिखाती हों, लेकिन इनसे जुड़े कुछ खतरे भी होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बहुत से लड़कियों को कान छिदवाना बहुत पंसद होता है. कुछ लड़कियां केवल कान के निचले हिस्से को छिदवाती हैं तो कुछ लड़कियां इतनी शौकीन होती हैं कि उन्हें पूरे कान की पियर्सिंग कराना अच्छा लगता है.


वैसे तो पियर्सिंग काफी सेफ प्रोसेस होता है और दुनिया की अधिकतर महिलाएं इसे करवाती हैं. लेकिन कभी-कभार ऐसा भी देखा जाता है कि किसी के लिए पियर्सिंग कराना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गई हो. ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ भी हुआ. इस महिला ने कभी यह नहीं सोचा था कि पियर्सिंग कराकर वह जिंदगी की सबसे बड़ी और खौफनाक गलती कर रही है. हालांकि कुछ बातें होने से पहले इंसान को समझ नहीं आतीं. इस महिला को भी बाकी महिलाओं की तरह पियर्सिंग का बहुत शौक था. महिला ने अपने कान के ऊपरी भाग को छिदवाया था. 


पियर्सिंग कराना पड़ा भारी


पहले तो सबकुछ नॉर्मल रहा. पियर्सिंग कराने के बाद कुछ समय तक कान में हल्का दर्द और सूजन की समस्या रही. महिला को लगा कि वक्त के साथ यह समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन जैसा उसने सोचा था, वैसा हुआ नहीं. महिला के कान हर बदलते दिन के साथ पकते चले गए. इतना ही नहीं, इनमें सूजन भी पैदा होने लगी. स्थिति यह हो गई कि महिला को अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल भागना पड़ा. डॉक्टर ने महिला का इलाज किया. महिला ने काफी समय तक अपना ट्रीटमेंट करवाया. कंडीशन इतनी बुरी हो गई थी कि महिला के कान से अक्सर ब्लीडिंग होने लगती थी.



इलाज के बाद सुधरी हालत


डॉक्टर ने इलाज करवाने के बाद महिला के कान की स्थिति सुधरने लगी. धीरे-धीरे सूजन और दर्द कम होने लगा. जख्म सूखने लगे. महिला की हालत सुधरने लगी, जो पियर्सिंग करवाने के बाद से बिगड़ने लग गई थी. जब महिला की हालत सुधरने लगी, तब जाकर उसकी सांस में सांस आई. बता दें कि ऐसा नहीं है कि हर महिला के साथ पियर्सिंग कराने के बाद यही समस्या पैदा हो. लेकिन कुछ महिलाओं को पियर्सिंग कराने की वजह से ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है.


ये भी पढ़ें: लड़की ने रेलवे स्टेशन पर किया धुआंधार डांस, टकटकी लगाए देखते रहे ट्रेन में मौजूद लोग, देखें VIDEO