आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ और लाइक्स पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे. लाख ट्रोलिंग का शिकार होने के बावजूद वह लगातार ऐसी वीडियोज़ बना रहे हैं, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. कोई अश्लील हरकतें करता नजर आता है तो कोई भीड़भाड़ वाली जगह पर डांस करता दिखाई पड़ता है. अब इन दिनों एक बार फिर एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक लड़की रेलवे स्टेशन पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की रेलवे स्टेशन पर उस वक्त डांस करती है, जब प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी होती है. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद होते हैं. जैसे ही लड़की डांस करना शुरू करती हैं, ठीक तभी ट्रेन चलने लग जाती है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की के डांस को देखकर आसपास मौजूद लोग कैसे-कैसे रिएक्शन्स दे रहे हैं. कुछ लोग तो जैसे उसके डांस मूव्स पर से अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे. वीडियो में सबसे पहले दिख रहे एक शख्स और अंकल तो टकटकी लगाए लड़की को ही देखते रह जाते हैं. जबकि दूसरी बोगी में मौजूद कुछ लड़के उसे देखकर हंसते नजर आते हैं. 


इंटरनेट पर लोग कर रहे ट्रोल


इन सब बातों से बेखबर लड़की अपने ही धुन में डांस कर रही होती है. उसे इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग उसके डांस पर किस तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम सहेली रुद्र है, जो अक्सर पब्लिक प्लेस पर वीडियो बनाती नजर आती है. सहेली को कई बार भीड़भाड़ वाले इलाकों में डांस करते और वीडियो बनाते देखा गया है. सहेली भी बाकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की तरह ही अपने डांस का टैलेंट दिखाती हैं. लेकिन लोग इंटरनेट पर हमेशा ट्रोल करते नजर आते हैं. 



कई यूजर्स ने किए नेगेटिव कमेंट्स


इस वीडियो में सहेली 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाने पर डांस कर रही है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर नेगेटिव कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्या मिलता है पब्लिक प्लेस पर ये सब करके. समझ ही नहीं आता'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ट्रेन तो आती जाती रहती है. मगर वीडियो बनाना जरूरी है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ड्रेस नहीं है क्या. एक ही ड्रेस में कितनी वीडियो बनाओगे.'


ये भी पढ़ें: मुंबई लोकल ट्रेन में खुला फाइव स्टार रेस्टोरेंट! यात्रियों को परोसी गईं कई स्पेशल डिशेज़, देखें Viral Video