पीरियड्स के दौरान अधिकतर महिलाएं बहुत सी दिक्कतों का सामना करती हैं. कभी पेट का तेज दर्द और ऐंठन उनकी मुश्किलें बढ़ा देता है तो कभी जांघों और कमर के दर्द के कारण उन्हें दिनभर बैचेनी होती रहती है. आजकल लोग पीरियड्स को लेकर काफी ओपन हो गए हैं. अधिकतर पुरुष महिलाओं की मासिक समस्या को गंभीरता से लेने लगे हैं और उनकी केयर करने लगे हैं. उन्हें समझने लगे हैं. महिलाएं भी पीरियड्स से जुड़ी दकियानूसी बातों को दरकिनार करने लगी हैं. हालांकि आज भी कुछ लोगों के मन में मासिक धर्म को लेकर नकारात्मकता भरी पड़ी है. 


आज के इस दौर में अगर कोई पीरियड्स के दर्द के बारे में बात करने पर धमकियां देना शुरू कर दे तो आपका इसपर क्या रिएक्शन होगा? बेशक आप चौंक जाएंगे और उसे खरी-खरी सुनाने लग जाएंगे. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल महिला जिस कंपनी में काम करती है, उस कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स टीम ने उसको सिर्फ इसलिए चेतावनी दे डाली, क्योंकि वह ऑफिस में पीरियड्स के बारे में बात कर रही थी. 


महिला ने सुनाई दास्तां


महिला ने Reddit पर एक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया. महिला ने बताया कि वह कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करती है. इसलिए उससे यह उम्मीद की जाती है कि वह दूसरे कर्मचारियों को अनकंफर्टेबल ना करे. महिला ने कहा कि मेरी एक ऑफिस कलीग को पीरियड्स की वजह से पेन हो रहा था, तो मैंने ने भी उससे यह कहा कि मुझे भी पीरियड्स हो रहे हैं और पेट में तेज दर्द हो रहा है. बस महिला ने इतना ही कहा था कि उसे ह्यूमन रिसोर्स टीम से चेतावनी मिल गई. 


कई महिलाओं के साथ आज भी होता है भेदवाव 


महिला ने कहा कि कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स यानी HR भी एक महिला है, जिसने पिछले साल लैंगिक असमानता पर लंबा-चौड़ा भाषण दिया था और यह भी कहा था कि महिलाएं सुबह तैयार होने में कम समय लें, ताकि पुरुष उन्हें सीरियसली ले सकें. महिला द्वारा Reddit पर पोस्ट शेयर किए जाने के बाद कई महिलाओं ने भी कमेंट सेक्शन में अपने साथ हुए इस तरह के भेदभाव के बारे में बताया. एक यूजर ने कहा, 'मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. बॉस ने मुझे नोटिस किया था कि वर्कप्लेस पर मैं खुश नहीं लग रही हूं. वह मेरे पा आया और पूछा कि मैं खुश क्यों नहीं हूं. जिसके बाद मैंने उसे बताया कि मुझे पीरियड्स हो रहे हैं. फिर उसने कहा कि मुझे पीरियड्स वाली बात बताने की जरूरत नहीं थी.' 


ये भी पढ़ें: इस देश में छुट्टी मनाने गए थे 70 लोग, जब वापस लौटे तो होने लगी भयंकर 'खून की उल्टी', जांच कराई तो हुआ ये खौफनाक खुलासा