मोरक्को से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक होटल में ठहरे ब्रिटेन के 70 से ज्यादा लोगों को खून की उल्टी हो रही है. ये सभी लोग मोरक्को में छुट्टियां मनाने के लिए आए थे. हालांकि इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल गर्मियों की छुट्टी के लिए यह लोग मोरक्को आए थे और माराकेच के फोर-स्टार होटल एक्वा मिराज में ठहरे थे. उन्होंने स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की और नॉनवेज फूड का जमकर मजा उठाया था.


डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियां मनाने आए 70 से ज्यादा ब्रितानियों को खून की उल्टी हुई. क्योंकि ये सभी लोग पैरासिटिक इन्फेक्शन की चपेट में आ गए थे. शरीर में दिक्कत महसूस होने के बाद जब इन लोगों ने डॉक्टर का रुख किया तो पता चला कि इनमें ई.कोली, साल्मोनेला और क्रिप्टोस्पोरिडियम जैसे खतरनाक पैरासाइट ने प्रवेश किया है, जो खून की उल्टी का कारण बन रहा है. 


पैरासिटिक इन्फेक्शन का चला पता


नॉर्थ वेल्स के एंग्लिसी की रहने वाली चेल्सी हेगन भी अपनी 6 साल की बेटी डार्सी के साथ 9 से 16 सितंबर 2022 के दौरान रिसॉर्ट में ठहरी थीं. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन लौटने पर उनकी छोटी बेटी की तबीयत खराब होने लगी. उसमें उल्टी और दस्त के लक्षण दिखने लगे. इतना ही नहीं, खुद चेल्सी को भी खून की उल्टी होने लगी. जब उन्होंने डॉक्टर से अपनी जांच कराई, तब क्रिप्टोस्पोरिडियम का पता चला. क्रिप्टोस्पोरिडियम एक तरह का पैरासिटिक इन्फेक्शन है, जो दूषित पानी के संपर्क में आने से शरीर में प्रवेश करता है. चेल्सी हेगन ने बताया कि उनकी बेटी डार्सी की हालत में तो सुधार होने लगा, लेकिन उनकी दिक्कतें ठीक नहीं हो रही हैं. 


लगातार एक दिन तक हुई उल्टी


चेल्सी ने यह भी बताया कि पेट में तेज दर्द हो रहा था. ऐसा दर्द उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी महसूस नहीं किया था. वह एक दिन तक लगातार अस्पताल में उल्टियां कर रही थीं. यह काफी डराने वाला था. जांच की गई तो मालूम चला कि उन्हें गैस्ट्रिक इन्फेक्शन है. चेल्सी ने आगे कहा कि रिजॉर्ट में हाइजीन की काफी कमी थी. इसी वजह से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा.  


ये भी पढ़ें: जान की परवाह नहीं! चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, बीच रास्ते में ही हैंडल छोड़कर कूदा- VIDEO