सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल शादी में आई एक महिला जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर स्टेज से नीचे उतरने लगी तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो लुढ़कते हुए सीधे नीचे जा गिरी. हरे रंग की साड़ी पहने ये महिला इतनी तेजी से गिरी कि वहां मौजूद लोग चौंककर उसकी तरफ भागे. वीडियो देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि कोई हंसेगा नहीं. लेकिन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे इस बात की गारंटी है.

दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देकर उतर रही महिला का फिसला पैर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पहले स्टेज पर बड़ी शान से पहुंचती है और दूल्हा-दुल्हन से मिलकर नीचे उतरने लगती है. लेकिन जैसे ही उसने सीढ़ियों पर कदम रखा, पैर फिसल गया और वो धड़ाम से नीचे लुड़क गई. अचानक हुए इस हादसे को देखकर कुछ लोग हैरान रह गए तो वहीं कुछ बाराती अपनी हंसी रोक नहीं पाए. महिला बड़ी खुशी से अपनी ही धुन में ख्यालों में खोई हुई स्टेज से किसी परी की तरह आ रही होती है, लेकिन पैर फिसलना सबकुछ गुड़गोबर कर देता है. शादी की रौनक कुछ ही देर में वायरल कंटेंट में बदल जाती है.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

यूजर्स बोले, जो हंसा नर्क में जाएगा

इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे शादी का सबसे मजेदार पल बताया तो किसी ने लिखा कि अब हर शादी में सीढ़ियों से उतरते वक्त संभलकर रहना पड़ेगा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भले ही महिला की हालत देखकर डर लगा लेकिन शुक्र है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई कोई हंसा तो नर्क में जाएगा. कोई हंसेगा नहीं. वीडियो को iiiimohit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप